2M Subscriber वाले यूट्यूब के बादशाह अचानक हादसे में हुआ कर एक्सीडेंट और चार दोस्तों की हो गई मौत, यह लोग चार ग्रुप में मिलकर कॉमेडियन वीडियो बनाते थे उनके चैनल पर 2 मिलियन सब्सक्राइबर भी थे और इनको पूरे भारत में अच्छे तरीके से जाना जाता था और अचानक हादसे में हुई मौत की जानकारी सामने
Round 2 World Accident News : 2M सब्सक्राइबर Youtuber को बोलेरो ने रौदा हादसा अमरोहा
अमरोहा :
यह घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुए सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई जो कि यह लोग यूट्यूब पर काम करते थे इनका कॉमेडियन का चैनल चलता था और यूट्यूब वीडियो बनाते थे बताया जा रहा है कि हादसे में 6 लोग घायल थे इनमें से चार लोग यूट्यूब पर काम करते थे और दो लोग ड्राइवर और एक लोग और साथ में थे और इनमें से दो मृतकों के साथ ही थे और टोटल चार लोग बोलेरो पर सवार थे दो लोगों की तुरंत ही हादसे में मौत हो गई और बाकी घायल लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और इनका भी बचाना नामुमकिन लग रहा है क्योंकि हालत बहुत ज्यादा गंभीर है
हादसा कैसे हुई
आईए जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें कर सवार चार दोस्तों की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल है उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया हादसा बताया जा रहा है कि इतना जोरदार था कि कर के पूरी तरह पर खर्च उड़ गए जो की तीन कारों में आपसी भिड़ंत जोरदार टक्कर हुआ और कर मृतक दो घायल एक ही कर में सवार थे पहले उनकी कर के सामने से बोलेरो से टक्कर हुई फिर पीछे से आई एक और कर में उनके कर को दोबारा राउंड दिया यह हादसा हसनपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र में मानवता पुल पर रात को हुआ हादसे में बोलोरो कर में सवार चार लोग भी घायल हुए हैं उन्हें भी इलाज के लिए गजरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया उसके बाद परिजन उन्हें निजी अस्पताल में ले गए
बोलरो ने सामने से मारा टक्कर
पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि लकी चौधरी सलमान शाहरुख शाहनवाज जेड वह दिल साथ रविवार की शाम कर में सवार होकर अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने हसनपुर गए थे सभी ने वहां एक होटल में पार्टी भी किया था इसके बाद देर रात तक उन्होंने आपस में पार्टी मनाई और अपने घर गजरौला के नवादा रोड लौट रहे थे जैसे ही कोतवाली हसनपुर के मनौता चौकी क्षेत्र में पुल पर पहुंचे तभी सामने आए तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने उनके कर में भिड़ गई इतने में ही पीछे से आई दूसरी कर भी भीड़ गई जो आपस में चूर-चूर हो गई
क्यों अच्छे लोग मर जाते है
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्यों अच्छे लोग ही इस घटना को साबित हो पाते हैं यानी जो लोग काफी प्रसिद्ध होते हैं और कम समय में उनका ऐसा बुरा हाल हो जाता है यह बहुत दुखद घटना है क्योंकि लोगों को हंसाने वाले आज खुद को अलविदा कर गए इससे सारे यूट्यूब पर दुखी है और उनके परिवार पर क्या विधाता होगा वह उन्हें ही पता है चार दिन की जिंदगी में अचानक से कुछ ना कुछ घटना हो जाता है इसलिए आप अपने जीवन में सावधानी से सतर्क से और खुशी से जिए
लाखो कमाते थे यूट्यूब से
लाखों रुपए महीने के यूट्यूब से आसानी से मौज मस्ती में कॉमेडी वीडियो बनाकर कमा लेते थे और आने वाले समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर होते जा रहे थे लेकिन अचानक से इन लोगों का कर एक्सीडेंट हुआ और जिंदगी उलट फेर हो गई
यह भी पढ़े UP Ration Card List 2024 Check Online: जून की नई लिस्ट जारी चेक करें अपना नाम