राशन कार्ड केवाईसी को लेकर इस समय बहुत ज्यादा चर्चा चल रहा है और लोग कंफ्यूज है कि उनको केवाईसी करना है या उनको हर महीने परिवार के सभी सदस्य जाकर फिंगर लगाकर अपना राशन लेंगे तो उनका सारा जो है डाउट क्लियर करने वाले हैं इस पोस्ट के माध्यम से इसलिए अंत तक जरूर पढ़ें
Ration कार्ड KYC अनिवार्य
यह बात तो क्लियर है कि राशन कार्ड केवाईसी करना अनिवार्य आपके परिवार में जितने सदस्य राशन कार्ड पर मौजूद हैं उन लोगों का केवाईसी जरूर होगा क्योंकि आपको पता होगा कि पिछले कुछ समय पहले वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन और पीएम सम्मन निधि का जो लाभ उठा रहे थे उनका केवाईसी कराया गया और जो लोग अपना केवाईसी करने में छूट गए उनका योजना से लाभ से वंचित कर दिया गया तो उसी प्रकार से यदि आप केवाईसी अपना नहीं करते हैं राशन कार्ड में तो आपको भी राशन नहीं मिलेगा अगले महीने से
कब तक है Date राशन कार्ड KYC का
अब लोगों के मन में सवाल चल रहा है कि यह डेट कब तक है जिसकी मदद से आप अपना केवाईसी कर सकते हैं तो हमने आपको बताया कि वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग पेंशन और पीएम सम्मन निधि का केवाईसी काफी महीना तक चला उसके बाद भी जो लोग छूट गए उनका हंड्रेड परसेंट लाभ मिलना बंद हो गया इस प्रकार से इसका भी जून के लास्ट तक बताया जा रहा है 30 जून लेकिन इसका भी डेट बढ़ाकर जुलाई हो सकता है सितंबर हो सकता है मगर आप जल्द से जल्द केवाईसी जरूर कर ले कैसे करना होगा फ्री में हम आपको बताएंगे
Cover Tags : 1. Ration कार्ड KYC अनिवार्य
2. कब तक है Date राशन कार्ड KYC का
3. राशन का लाभ प्रति यूनिट
4. यहां से होगा फ्री KYC
5. Online KYC सुविधा
6. कंफर्म Kyc डेट राशन कार्ड
7. कैसे पता चलेगा kyc शुरू हो गया
राशन का लाभ प्रति यूनिट
जैसे कि आपको पता है कि यदि आपके पास पत्र गृहस्ती का कार्ड है तो पांच किग्रा प्रत्येक यूनिट के हिसाब से आपको मिलता है इस प्रकार से सरकार बहुत ज्यादा राशन लोगों में बांट रही है जिसमें कुछ लोग अपात्र होते हुए भी इसका लाभ ले रहे हैं और कुछ लोग मृत्यु के बाद भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं इसी परेशानी को देखते हुए सरकार ई केवाईसी की सुविधा लागू करने जा रही है

यहां से होगा फ्री KYC
हम आपको बता दें कि भारत सरकार इस योजना की प्रक्रिया पूरी करने के लिए जहां से लोग राशन उठाते हैं अपने नजदीकी कोटेदार के पास उन्हीं के पास केवाईसी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी क्योंकि परिवार का कोई भी व्यक्ति फिंगर लगाकर पूरे परिवार का राशन उठा लेता था उसी प्रकार से इस बार परिवार के सभी सदस्य फिंगर लगाएंगे उसी के अनुसार सभी लोगों का केवाईसी भी हो जाएगा और जो लोग छूट जाएंगे उनको अगले महीने से राशन नहीं मिलेगा इसलिए सभी को केवाईसी करना अनिवार्य है
Online KYC सुविधा
अभी तक इसका कोई भी ऑनलाइन केवाईसी पोर्टल ओपन नहीं हुआ है जिसकी मदद से लोग कहीं पर भी जाकर अपना केवाईसी कर सके अभी बताया जा रहा है सूत्रों के मुताबिक की यह कोटेदार के पास से ही उपलब्ध होगा लेकिन हो सकता है इसको और सरल बनाने के लिए जन सेवा केंद्र को इस सुविधा का वेबसाइट भी मिल जाए जिसकी मदद से लोग दुकान पर भी जाकर अपना केवाईसी कर सकेंगे
कंफर्म Kyc डेट राशन कार्ड
राशन कार्ड केवाईसी का अभी तक कंफर्म डेट साबित नहीं हुआ है अभी इस प्रक्रिया को धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है सभी राज्यों में इसलिए आप कभी भी अपना केवाईसी कर सकते हैं वह आपके ऊपर निर्भर है
कैसे पता चलेगा kyc शुरू हो गया
यह सवाल लोगों के मन में सबसे ज्यादा चल रहा है कि कैसे पता चलेगा कि राशन कार्ड केवाईसी सुविधा उपलब्ध हो गई है तो हम आपको बता दें कि जब आप राशन लेने के लिए अपने नजदीकी कोटेदार के पास जाते हैं इस वक्त यदि उनके यहां केवाईसी की सुविधा आती है और उनको बताया जाता है कि आप सभी लोगों का केवाईसी करिए तो वह आपको तुरंत ही बता देंगे सूचित कर कर कि आपके परिवार में जितने लोग हैं सभी लोग आकर अपना फिंगर लगाकर केवाईसी जरूर कर ले अन्यथा अगले महीने से राशन उनको नहीं मिलेगा यह सरकार का बहुत ही सख्त नियम है
यह भी पढ़े : Jio Finance Beta Version Downlode: फोन पे गूगल पे को टक्कर देने आ गया जियो फाइनेंस app
Ration card kyc last date: सभी लोग राशन कार्ड ekyc करा लो वर्ना बंद हो सकता है राशन