Kanya Sumangala Yojana 2025 : लड़की के जन्म लेने पर मिलेगा 25000 रुपए सीधे मां के खाते में

Kanya Sumangala Yojana 2025 : लड़की के जन्म लेने पर मिलेगा 25000 रुपए सीधे मां के खाते में पहले जानना यह जरूरी है कि यह योजना क्या है कन्या सुमंगला योजना क्या है? यह किस राज्य के लिए है और लड़की के जन्म से लेकर शादी होने तक मिलने वाला टोटल 25000 रुपए की राशि कैसे मिलेगा आइए जानें विस्तार से ।

कन्या सुमंगला योजना क्या है ?

सबसे पहले जानना यह जरूरी है कि कन्या सुमंगला योजना क्या है किसके लिए है तो हम आपको बता दे कि यह योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा चलाया गया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा है इसमें हर लड़की इसका लाभ ले सकती है पहले 15000 रुपए की राशि मिलता था अब टोटल 25000 रुपए कर दिया गया है । मगर इसमें कुछ नियम है जो आपको पालन करना होगा कुछ स्टेप भी है जब जब आपको पैसा दिया जाएगा आइए पढ़ते हैं

6 स्टेप में पैसा मिलेगा लड़की को

हम आपको बताना चाहेंगे कि कन्या सुमंगला योजना में आपको 6 स्टेप में पैसा दिया जाएगा और आपको टोटल 25000 रूपये का लाभ मिलेगा आइए जानें स्टेप ।

  • 1. लड़की के जन्म लेने पर 6 माह के भीतर ऑनलाइन फॉर्म भरने पर तुरंत एक मुक्त राशि 5000 रूपये दिया जाएगा सीधा मां के खाते में ।
  • 2. 1 वर्ष तक पूर्ण टीका करण होने के बाद उसी फॉर्म को रिनुअल करने पर मिलेगा 2000 रूपये एक मुक्त राशि सीधा खाते में
  • 3. जब लड़की कक्षा 1 में प्रवेश लेगी तब उसको 3000 रूपये सीधे खाते में
  • 4. जब लड़की कक्षा 6 में प्रवेश करेगी तब उसको 3000 रूपये दिया जाएगा
  • 5. जब लड़की कक्षा 9 में प्रवेश करने जायेगी तब 5000 रूपये दिये जायेंगे
  • 6. जब लड़की B.A में या कोई डिप्लोमा में इंटर के बाद प्रवेश करेगी तो मिलेगा 7000 रूपये का लाभ

Kanya Sumangala Yojana 2025 : फॉर्म कैसे भरें?

यह फॉर्म कन्या सुमंगला योजना ऑनलाइन भरा जाता है आप किसी भी इंटरनेट के माध्यम से या साइबर कैफे जाकर भर सकते है यह हमेशा भरा जाता है आप खुद भर या भरा सकते है फॉर्म को मगर दस्तावेज क्या लगेगा यह पहले जान लेते है।

Kanya Sumangala Yojana फॉर्म भरने में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगा ?

पहला स्टेप:

  • जन्म प्रमाण पत्र लड़की का
  • माता का आधार कार्ड
  • पिता का आधार कार्ड
  • माता या पिता का पासबुक
  • लड़की का फोटो
  • आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर

दूसरा स्टेप:

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • माता का आधार कार्ड
  • पिता का आधार कार्ड
  • पासबुक
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • टीका कार्ड

तीसरा स्टेप :

  • लड़की का आधार कार्ड
  • माता आधार कार्ड
  • पिता आधार कार्ड
  • पासबुक ( माता या पिता )
  • फोटो लड़की का
  • मोबाइल नंबर
  • प्रिंसिपल का कक्षा 1 का आदेश पत्र प्रमाणित

चौथा स्टेप :

  • लड़की आधार कार्ड
  • माता आधार कार्ड
  • पिता आधार कार्ड
  • पासबुक
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • स्कूल का प्रमाणित ( प्रिंसिपल) कक्षा 6

पांचवा स्टेप :

  • आधार लड़की का
  • माता आधार कार्ड
  • पिता का आधार कार्ड
  • पासबुक
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • स्कूल का प्रमाणित ( प्रिंसिपल) कक्षा 9

छठवां स्टेप :

  • लड़की का आधार कार्ड
  • माता आधार
  • पिता आधार कार्ड
  • पासबुक
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • स्कूल का प्रमाणित ( प्रिंसिपल ) कक्षा B A ( डिप्लोमा )

यह भी पढ़े : सीम कार्ड पर लगेगा 20 लाख तक का जुर्माना अगर आप भी करते है यह गलती

Leave a Comment