Jal jeevan mission list me naam kaise dekhe: लिस्ट हुआ जारी पानी टंकी पर कौन-कौन करेगा काम चेक करें

Jal Jeevan Mission 2024

जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में ही पीने के पानी के लिए जल कनेक्शन लगाए जाएंगे Jal jeevan mission list me naam kaise dekhe: लिस्ट हुआ जारी पानी टंकी पर कौन-कौन करेगा काम चेक करें; केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के कार्य करने के लिए 360 लाख करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है इस मिशन के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग बजट दिया जाएगा तो आईए जानते हैं जल जीवन मिशन योजना जो कि हर एक गांव में इसका शुरुआत चालू हो गया है

Jal Jivan Mission Me Apna Naam Kaise Dekhe

आपको पता होगा कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत भर्ती निकली थी जो भी ग्राम पंचायत के माध्यम से पानी टंकी लगाया गया था उसे पानी टंकी पर काम करने के लिए और घर-घर जो नल टोटी लगाया गया था उसकी देखभाल करने के लिए इस योजना के अंतर्गत कुछ कार्यकर्ताओं को रखा गया था और उनकी भर्ती की गई थी उनका लिस्ट आ चुका है वह अपना नाम जाकर आधिकारिक वेबसाइट जल जीवन jaljeevanmission.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं जो आपको आगे बताया गया है उसी प्रकार चेक करना है

नियम अगर आपको भी जल जीवन मिशन योजना का लिस्ट देखना है और पूरी जानकारी प्राप्त करना है तो इसका विस्तृत गाइड यहां है याद रखें कि इस जानकारी के तहत ही आप इस योजना की सूची को चेक कर सकते हैं और इस सूची को चेक करने के लिए आप उपरोक्त लिंक पर जरूर जाए

  • सबसे पहले जल जीवन मिशन की सूची को देखने के लिए आपको उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि जल जीवन मिशन डॉट कॉम है ऊपर
  • वहां पहुंचने पर आपको होम पेज पर कई महत्वपूर्ण विकल्प दिखाई देंगे इसमें से एक डस्टबोड में ही आपको विलेज नाम विकल्प होगा तो आपको डस्टबोड पर क्लिक करना होगा ऊपर लिखा होगा
  • उसके बाद वहा पर आपको बगल में Citizen Corner लिखा दिखाई देगा वहा क्लीक करना होगा
  • इसके बाद आपको अपने राज्य फिर जिला फिर ब्लॉक फिर पंचायत फिर गांव का चयन करना होगा
  • उसके बाद show बटन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपके सामने एक प्रोफाइल खोल कर आएगा
  • इसमें वॉटर टेस्टिंग के लिए फील्ड टेस्ट किट का उपयोग करने वाली महिला ट्रेनरों सहित चयनित व्यक्तियों के नाम दिखाई देंगे
  • यदि आप उसे गांव के लिए ऑपरेशन और मेंटेनेंस स्टाफ चयनित किया गया होगा तो उसके नाम भी आपको दिखाई देंगे
  • इस तरह आप बड़ी ही आसानी से जल जीवन मिशन की सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं

Jal Jeevan Mission Scheme ( ग्रामीण ) क्या है

अगर आपको जानना है तो हम आपको बता दें कि 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जल जीवन मिशन स्कीम को शुरू किया गया इस योजना को उन सभी क्षेत्रों में पानी पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है जहां अभी भी लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है देश के लगभग 50 परसेंट ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जिन्हें पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है और उन्हें पानी प्राप्त करने के लिए दूर क्षेत्र में कई मिलो पैदल चलकर जाना पड़ता है और साथ ही विभिन्न परेशानियों से गुजरना पड़ता है इन सभी समस्याओं को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पानी पहुंचाना है इसमें टंकी लगाया जा रहा है और उसे पर गांव के ही लोगों को कम करने के लिए रखा जा रहा है

योजना का नाम जल जीवन मिशन
शुरू किया गयाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
विभागपेयजल और स्वच्छता विभाग जल मंत्रालय
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यसभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अपनी सुविधा उपलब्ध कराना
योजना का बजट360 लाख करोड रुपए
लाभहर घर पानी की सुविधा पहुंचाना
साल2024 तक
आधिकारिक वेबसाइटJaljeevanmissionmission.gov.in
Jal jeevan mission list me naam kaise dekhe
Jal jeevan mission list me naam kaise dekhe

पानी का लाभ लेने के लिए दस्तावेज

अगर आपको भी पानी का लाभ चाहिए तो आप देश का नागरिक होना चाहिए और आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए तो आप भी जल जीवन मिशन योजना का लाभ ले सकते हैं और अपने घर भी पानी प्राप्त कर सकते हैं

महीने का खर्च

जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत आपका महीने का खर्च ₹30 बताया जा रहा है अभी यह कंफर्म नहीं है जब शुरू किया जाएगा तो पता चल जाएगा ग्रामीण क्षेत्र में आवेश की शुरुआत हो रही है और पूरी तरीके से अभी शुरुआत नहीं की चाहिए टंकी का निर्माण हो चुका है और इस पर जो भी कार्य करने वाले हैं उनका भी चयन हो चुका है और उनकी लिस्ट भी आ चुकी है जो ऊपर आपको बताया गया कैसे चेक करना

जल जीवन मिशन के लाभ लेनें वाले राज्यों का विवरण

जल जीवन योजना का लाभ जिन राज्यों के ग्रामीण क्षेत्र में दिया जाएगा उन सभी राज्य द्वारा इस योजना के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक की पहुंचने का प्रयास किया जाएगा क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी पानी की बहुत ज्यादा समस्या है इस मिशन में लाभ लेने वाले राज्यों का प्रतिशत सूची का विवरण नीचे दिया गया है इस सूची के ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिशत बताया गया है

राज्य का नाम – जल जीवन मिशन योजना के लाभ का प्रतिशत

बिहार54.38%
कर्नाटक1.40%
पश्चिम बंगाल1.44%
लद्दाख2.25%
केरल1.78%
महाराष्ट्र15.4%
झारखंड3.36%
असम3.39%
तेलंगाना69.56%
जम्मू कश्मीर14.94%
राजस्थान3.69%
हरियाणा21.12%
उत्तराखंड14.94%
हिमाचल प्रदेश19.99%
मणिपुर20.78%
गोवा24.3%
मिजोरम23.19%
Jal jeevan mission list me naam kaise dekhe

इसे भी पढ़े –

Abha Card Kya Hai : आभा कार्ड के फायदे, सभी अस्पतालों में इसकी जरुरत 2024

Leave a Comment