Abha Card Download By Addhar Number : आभा कार्ड बनाने से लेकर निकालने तक का प्रोसेस

ABHA CARD

हम आपको बताना चाहेंगे कि Abha Card का फुल फॉर्म आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड होता है Abha Card आपको पता होगा कि आपके ग्राम सभा के जो भी आशा होती हैं, उनके माध्यम से घर-घर जाकर Abha Card को बनाया जा रहा है लेकिन Abha Card होता क्या है Abha Card के फायदे क्या है और यह कार्ड आयुष्मान भारत कार्ड से जुड़ा हुआ है तो क्यों जुड़ा हुआ है पहले जान लेते हैं उसके बाद डाउनलोड करना आगे सीखेंगे

ABHA CARD NUMBER :

आपको बताना चाहेंगे कि जिस प्रकार से आधार कार्ड होता है और उसमें 12 अंक होते हैं उसी प्रकार से आभा कार्ड में 14 अंक आपको मिलता है और प्रत्येक व्यक्ति का आभार नंबर अलग-अलग होता है

Abha Card Download By Addhar Number : आभा कार्ड बनाने से लेकर निकालने तक का प्रोसेस

Abha Card Benefits in Hindi :

अगर आपको ABHA CARD के बारे में पता लग जाएगा कि Abha Card से हमारे जीवन में क्या-क्या फायदे होते हैं तो आप इसे जरूर बनवाना पसंद करेंगे तो लिए फायदे के बारे में जानते हैं

  • आभा कार्ड बनवाने से अस्पताल में लंबी लाइन लगाने से छुटकारा मिल जायेगा तुरंत काम होगा
  • इलाज के लिए हर जगह रिपोर्ट्स या पर्ची ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
  • इसमें आपका ब्लड ग्रुप बीमारी और समस्या और दवाइयां और डॉक्टर से रिलेटेड सभी जानकारी मौजूद होगी
  • इस कार्ड में ही सभी रिकार्ड मौजूद होगा मेडिकल रिकॉर्ड्स जैसे लैब रिपोर्ट डायग्नोसिस और सभी जांच
  • इस कार्ड से बीमा कंपनियों को भी जोड़ा गया है जिससे आप बीमा का भी फायदा उठा पाएंगे
  • कोविड-19 महामारी जैसी महामारियों के दौरान, डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड अत्यंत मूल्यवान है क्योंकि यह डॉक्टरों को किसी व्यक्ति के पिछले उपचारों और टीकाकरण की स्थिति को देखने की अनुमति देता है। आभा हेल्थ आईडी कार्ड से कोई भी व्यक्ति कहीं से भी कोविड-19 का उपचार प्राप्त कर सकता है।
  • अस्पतालों, क्लीनिकों और डॉक्टरों के साथ सहजता से अपने मेडिकल रिकॉर्ड का आदान-प्रदान करने की क्षमता, जिससे आप नए स्थानों में चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस कार्ड के माध्यम से आपकी सभी चिकित्सा जानकारी, जैसे परीक्षण के परिणाम, निदान, दवा के नुस्खे, आदि और यह सभी जानकारियां जल्दी और आसानी से उपलब्ध हैं।

Abha कार्ड कैसे बनाएं

अगर आपको आभा कार्ड बनवाना है तो आप बहुत आसानी से आधार नंबर और मोबाइल द्वारा ही खुद से बना सकते हैं इसका कुछ स्टेप है जो हम आपको बता रहे हैं उसके बाद डाउनलोड करना बताएंगे

  • आपको सबसे पहले गूगल में सर्च करना है आभा कार्ड
  • पहले वेबसाइट abha.adbm.gov.in पर आपको क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको वहीं पर Create ABHA Number का ऑप्शंस मिल जाता है उसे पर आपको क्लिक कर देना है
  • अब आपको दो प्रकार से आभा नंबर बनाने के लिए मिल जाता है
  • आधार कार्ड से और ड्राइवरी लाइसेंस से
  • आधार कार्ड से बनाना चाहते हैं तो आधार वाले पर आपको क्लिक कर देना है
  • यहां पर आपको चार ऑप्शंस ओपन होगा चार ऑप्शंस को आपको पूरा करना होगा
  • पहले मैं आपको 12 अंक का आधार नंबर इंटर कर देना है उसके बाद टर्म एंड कंडीशंस को आई एग्री कर देना है उसके बाद कैप्चा को सॉल्व कर कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है
  • उसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए नंबर पर एक ओटीपी जाता है उसे ओटीपी को आपको फील कर देना है उसके नीचे ही आपके मोबाइल नंबर भी फुल कर देना है उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है
  • अब आपको तीसरे नंबर पर ईमेल आईडी मांगता है ईमेल आईडी आप बाद में भी दे सकते हैं उसके लिए इसकी बटन कर देना है और नेक्स्ट हो जाना है
  • उसके बाद लास्ट में आपको आभा एड्रेस क्रिएट करना है एग्जांपल के लिए आप अपना नाम और उसके आगे कुछ अंक डाल दीजिएगा जिस प्रकार से ईमेल आईडी बनाते हैं वह अपने आप ले लेगा उसके बाद आपका Abha Card बनकर तैयार हो जाएगा

Abha कार्ड बनानें के लिए दस्तावेज

अगर आपको यह कार्ड बनाना है तो इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जो निम्नवत है
1. आधार कार्ड
2. आधार कार्ड में लिंक नंबर
3. मोबाइल पर ओटीपी
4. ईमेल आईडी

ABHA Card Downlode कैसे करें

अगर आपका आभा कार्ड बन गया है, उसे आप निकालना चाहते हैं डाउनलोड करना चाहते हैं उसके लिए बस कुछ स्टेप आपको फॉलो करना होगा

  • Google गूगल में आपको सर्च करना है Abha card
  • उसके बाद पहली वेबसाइट abha.abdm.gov.in पर क्लिक कर देना है
  • वहां पर आपको Create ABHA Number के नीचे Login का ऑप्शंस मिल जाता है या ऊपर आपको Abha Login पर क्लिक कर देना है
  • अब यहां पर आप दो प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं पहले मोबाइल नंबर से और दूसरा Abha Number से किसी एक पर आप क्लिक कर दें
  • आपके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा और Captcha कर डाउनलोड Abha Card आपका हो जाएगा

निर्देश – इस पोस्ट में बताया गया सभी जानकारी सत्य है और अच्छे से समझाया गया है यदि आपको इसके बारे में कोई राय हो तो कमेंट कर सकते है निचे

यह भी जरुर पढ़े

UP Free Laptop Yojana 2024 : क्या सच में भरा जा रहा फॉर्म या अफवाह है बातें आईए जानें

Smart Meter Uttar Pradesh: बिजली बिल रिचार्ज को तैयार हो जाएं, 3 करोड़ घरों में लगेगा Smart मीटर

Leave a Comment